रविवार को जमकर हुई शराब की बिक्री

जौनपुर।  रंगों के पर्व होली की पूर्व संध्या पर रविवार को जगह-जगह जमकर रंग-गुलाब और अबीर उड़े। इसमें युवक ही नहीं युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। पर्व के दिन शराब और भांग की दुकानों की बंदी की घोषणा कर दी गई है। इसलिए रविवार को खूब शराब की बिक्री हुई। अंग्रेजी और देशी दोनों दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी। भीड़ का फायदा कतिपय दुकानदारों ने खूब उठाया। आरोप है कि अधिकतर दुकानों पर निर्धारित दर से ज्यादा लेकर बिक्री की गई। एक प्रतिष्ठान के संचालक का कहना है कि प्रतिदिन सामान्य बिक्री के मुकाबले बिक्री पांच से छह गुना अधिक हुई। यहीं हाल भांग का भी रहा। भांग और शराब दोनों की दुकानों पर युवकों की संख्या ज्यादा दिखाई दी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से होली पर्व के दिन सोमवार को शराब, बीयर व भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

Related

news 1141644176784983727

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item