स्काउट-गाइड हमें जीवन जीने की कला सिखाता है

 जौनपुर : सात दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स प्रशिक्षण का शनिवार को जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर में दूसरा दिन रहा। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर वाराणसी मंडल कमलेश द्विवेदी ने कहा कि स्काउट-गाइड हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। अनुशासन में रहकर अपने कार्य करें तो सफलता अवश्य मिलती है। कहा भी गया है कि अनुशासन जीवन में सफल होने की कुंजी है। 

 उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी इसका ध्यान रखें कि जो इस शिविर में सीख कर जाए, उसे अपने जीवन में अवश्य उतारने का प्रयास करें। इसके साथ ही दूसरे को भी अनुशासन, सदाचार व नैतिक मूल्यों के साथ जीने की सीख दें। जिससे समाज में सद्भावना व भाईचारा बने। प्रशिक्षण शिविर में लीडर ट्रेनर सुरेंद्र यादव, एएलटी वासुदेव यादव, केशरी मिश्र, अंशिका मौर्या ने प्रतिभागी 35 स्काउट गाइड को इतिहास, सिद्धांत, आंदोलन, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला स्काउट मास्टर उमेश चतुर्वेदी, तहसील ट्रेनिग काउंसलर सुनील यादव, अफसरा तरन्नुम, अनिल पांडेय, सुरेश यादव, हरिकांत शुक्ल, मनीष यादव, रानी सिंह आदि उपस्थित थे।

Related

news 8664612419904397988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item