जौनपुर के व्यक्ति की दुबई में मौत , मचा कोहराम

जौनपुर।  घर-परिवार छोड़कर दुबई कमाने गई मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के व्यक्ति की वहीं मौत हो गई। यह मनहूस खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। स्वजन को क्या पता था कि दो दिन बाद जिसका घर वापसी का टिकट था, अब आखिरी बार चेहरा देखने के लिए उसके पार्थिव शरीर का इंतजार करना होगा। 

 उक्त गांव निवासी मुरारी बिद (48) पर घर की माली हालत सुधारने का जुनून सवार हुआ तो पेट्रो डालर कमाने के इरादे से दो वर्ष पहले दुबई चला गया। वहां सोनापुर में एक कंपनी से जुड़कर मकान निर्माण का कार्य करने लगा। अक्सर स्वजन से मोबाइल फोन पर संपर्क कर हाल-चाल लेता रहा। वहां से पैसा कमाकर भेजने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरने लगी थी। होली मनाने के लिए घर आने को 22 मार्च को वापसी का टिकट कराया था। अचानक हालत बिगड़ने पर साथियों ने मुरारी को वहां अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

Related

news 4965984810857874276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item