महिला की सफलता के पीछे भी पुरुष का हाथ और साथ होता है : कुलपति

 


जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को  विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया. महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह मिशन शक्ति द्वारा आयोजित किया गया.


समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो० निर्मला एस मौर्य ने कहा कि 21 वीं सदी में हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है. प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह पुरुष की सफलता के पीछे महिला का हाथ होता है उसी तरह  महिला की सफलता के पीछे भी पुरुष का हाथ और साथ दोनों  होता है. 

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रोत्साहित और उत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है.
सम्मान समारोह में आँगनबाड़ी, आशा, एएनएम, महिला पुलिस, गायत्री परिवार की महिलाओं समेत प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इनके अतिरिक्त विशिष्ट और प्रेरक सम्मान भी दिए गए. 

विश्वविद्यालय में  मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम  का संचालन डॉ वनिता सिंह, डॉ प्रियंका एवं डॉ नितेश जायसवाल एवं धन्यवाद् ज्ञापन सहायक कुलसचिव बबिता सिंह ने किया. 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आई विधायकद्वय डॉ लीना तिवारी एवं डॉ सुषमा पटेल, हिना देसाई, डॉ स्मिता श्रीवास्तव, डॉ सुभा सिंह को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह, प्रो वंदना राय, डॉ नूपुर तिवारी, सुरेखा सिंह, डॉ माया सिंह, डॉ सुनीता गुप्ता, अनू त्यागी, डॉ पूजा सक्सेना, जया शुक्ला, करुणा निराला, डॉ धीरेन्द्र चौधरी, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, डॉ राकेश यादव, डॉ जगदेव, प्रो देवराज, डॉ राजकुमार, डॉ के एस तोमर, डॉ जगदेव, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राकेश जैन, मोहम्मद इमाम, समेत अन्य लोग उपस्थित रहें.


विशिष्ट सम्मान 

मिशन शक्ति की  तरफ से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को उनकी अनुपस्थित में सम्मान की घोषणा की गई. इसके साथ ही
लेखिका डॉ अंकिता राज, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुमुद शर्मा, समाजसेवा के लिए डॉ अंजू रानी, शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव, डॉ सरोज सिंह, महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य, सुरक्षा के क्षेत्र में तारावती यादव, लायंस क्लब की प्रथम महिला अध्यक्ष सोना बैंकर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष कार्य करने डॉ राजश्री को विशिष्ट सम्मान दिया गया.

प्रेरक सम्मान 
अधिवक्ता मंजू शास्त्री, समाजसेविका आशा मौर्या, सखी वेलफेयर की प्रीति गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना की शरियत फातमा, स्वयं सेविका स्नेहा मिश्रा, समाज सेविका किरण श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी किरण मिश्रा, ऊषा मौर्या, क्रीडा से जुड़ी गीता प्रजापति, समाजसेवा से जुड़ी मंजरी कौर, गूगल गर्ल वैष्णवी, समाजसेविका विमला सिंह को प्रेरक सम्मान से  सम्मानित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item