पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर , डीएम ने अधिकारियो को दिया यह आदेश

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सामान्य निर्वाचन (पंचायत) के संबंध में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।

  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में बैठककर लोगो से संवाद स्थापित कर ले। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटो की समीक्षा कर ले और उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट शिकायत मिलने पर 10 मिनट के भीतर शिकायत स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं भी पैसे बांटने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उप जिलाधिकारी को सूचित करें तथा उप जिलाधिकारी द्वारा इस पर सख्ती से कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शाम 6.00 बजे के बाद प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करते न मिले। उन्होंने कहा कि गांव में अवैध शराब बनाये जाने की जानकारी सरकारी कर्मचारियों से प्राप्त करें।
      पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में बैठक करके शासन की तैयारियों से अवगत कराएं एवं उनका फीडबैक प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रुप से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि चुनाव प्रभावित करने वालों की सूचना दें। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट गांव वालों से संवाद स्थापित करते हुए प्रत्येक ग्राम सभा से कम से कम 10 संभ्रांत लोगों का मोबाइल नंबर अवश्य रखें।
        बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा प्रभारी अधिकारी  उपस्थित रहे।

Related

news 1652596395400465893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item