समाज के उत्थान के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना जरूरी : डॉ अंकिता राज

जौनपुर।  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में मिशन शक्ति महिला सम्मान एवं सुरक्षा के संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ अंकिता राज रही एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सरोज सिंह पूर्व प्राचार्य टी डी डिग्री कॉलेज एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश यादव रहे सभी का पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने भव्य स्वागत किया। यह आयोजन कार्यक्रम समन्वयक मिशन शक्ति डॉ जान्हवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। 

 स्वागत भाषण में डॉ कादिर खान ने कहा कि समाज में हमें महिलाओं का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित भी करना हम सब का कर्तव्य है। 

मुख्य अतिथि डॉ अंकिता राज ने अपने संबोधन में कहा बालिकाओं को मोहम्मद हसन कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या देखकर लगता है कि मिशन शक्ति का सही उद्देश्य इसी कॉलेज से उजागर होता दिख रहा है ,समाज में हमें महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। 
विशिष्ट अतिथि डॉ सरोज सिंह ने कहा महिलाएं एक परिवार के साथ नहीं बल्कि संपूर्ण समाज को सर्वांगीण बनाने में अपनी भूमिका निभाती हैं। 
विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश यादव ने कहा सशक्त बनने के लिए हमें महिलाओं को सबसे ज्यादा सशक्त बनाना हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए ,जिसमें कॉलेज के मिशन महिला में सम्मान एवं सुरक्षा के थीम पर कुछ महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं सलमान शेख की टीम के द्वारा एक सुरक्षा संबंधित नाटक का भी आयोजन किया गया। 
अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रोफेसर डॉ जाहन्वी  श्रीवास्तव, डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ जीवन यादव,डॉ केके सिंह डॉ प्रेमलता गिरी डॉ शाहिदा परवीन,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ निलेश सिंह, डॉ शाइस्ता अंजुम,डॉ बतूल अंजुम,अहमद अब्बास खान एवं कार्यक्रम का संयुक्त संचालन डॉ अजय विक्रम एवं सलमान शेख ने किया। 

Related

politics 7119442848800760450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item