जौनपुर के बेटे की मिली डोगरा रेजिमेंट की कमान

जौनपुर।  जिले के परियावां निवासी शैलेंद्र सिंह सोलंकी सेना में कर्नल पद पर तैनात हैं। इनके अदम्य साहस व काबलियत को देखते हुए डोगरा रेजिमेंट की पांचवीं बटालियन की कमान सौंपी गई है। 

 परियावां निवासी पूर्व प्राचार्य स्व. रामधनी सिंह व तारा सिंह के छोटे पुत्र शैलेंद्र ने अपने लिए कुछ अलग ही लक्ष्य चुना। प्रदेश के प्रतिष्ठित यूपी सैनिक स्कूल से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि के साथ एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त किया। राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के साथ ही कई देशों की यात्रा की। चेन्नई के आफिसर्स ट्रेनिग इंस्टीट्यूट से सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती होकर संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कांगो में भी एक वर्ष सेवा दी। 
वर्ष 2016 में जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में राष्ट्रीय रायफल्स में पोस्टिग के दौरान उन्हें आतंकवादी मुठभेड़ में सफल अभियान के लिए प्रतिष्ठित वीरता पुरस्कार सेना मेडल से भी नवाजा गया। हाल ही में चीन से हुई सैन्य गहमागहमी में शैलेंद्र को बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल बार्डर पर 5-डोगरा बटालियन की अस्थायी कमान संभालने का आदेश मिला।

Related

news 3474989602195010412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item