हस्तक्षेप और नजरिया किताबों के रूप में होगा उपलब्ध March 20, 2021

नई दिल्ली। वाणी प्रकाशन से वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय की दो किताबें आ रही हैं। एक का नाम है हस्तक्षेप और दूसरे का नाम है नजरिया। यह दोनों किताबें वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के लिखे लेखों-विश्लेषणों का संकलन है, जो छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। खासकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे उर्वर मस्तिष्क मेधावी युवाओं के लिए। इन किताबों के जरिए वह अपने वक्त के इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, प्रशासन, अर्थनीति आदि से रूबरू हो सकते हैं। बता दे कि उपेंद्र राय सहारा मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ हैं। वह दशक भर से ज्यादा समय से लगातार लिख रहे हैं, राष्ट्रीय सहारा अखबार में उनका नियमित कालम हस्तक्षेप और नजरिया नाम से प्रकाशित होता रहता है। वही उपेंद्र राय सहारा ग्रुप के न्यूज चैनलों पर हर सप्ताह हस्तक्षेप के जरिए अपना नजरिया लोगों के समक्ष रखते