चुनावी रंजिश को लेकर हिसक झड़पें जारी , कई स्थानों पर खूनी संघर्ष

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर हिसक झड़पें शुरू हो गई हैं। जगह-जगह हुई मारपीट की घटनाओं में गर्भवती महिला समेत 26 व्यक्ति घायल हो गए। मारपीट के दौरान हवाई फायरिग का भी आरोप है, लेकिन पुलिस ने इन्कार किया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के अचकारी गांव में प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर शनिवार की सुबह प्रधान पद के उम्मीदवार के परिजन के लाठी-डंडे व टंगारी से हमला कर देने से एक पक्ष के ज्ञानेंद्र कुमार, भाईलाल गौतम, संदीप कुमार, सरस्वती देवी, नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार व प्रदीप कुमार घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव निवासी आमिर (30) के घर पर शुक्रवार की रात मनबढ़ों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में आमिर घायल हो गए। बीचबचाव करने पहुंची उनकी माता-पिता व गर्भवती भी घायल हो गईं। उधर, जलालपुर थाना क्षेत्र के कोर्री गांव में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पद के उम्मीदवार रहे राजीव कुमार सिंह के घर प्रतिद्वंद्वी ने हमला कर दिया। हवाई फायरिग करने के भी आरोप है। पुलिस राजीव कुमार सिंह की तहरीर पर जटाशंकर सिंह, बबलू सिंह, संजय सिंह, अरविद सिंह, शुभम सिंह, विनय कुमार सिंह व एक अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस ने गोली चलने से इन्कार किया है। इसी क्रम में महराजगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में शुक्रवार की रात लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमले में चार महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। सीएचसी बदलापुर से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related

news 8137628986647847511

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item