समाजिक न्याय के पहरुआ थे चौधरी साहब

जौनपुर। फरवरी 1916 में पैदा हुए केराकत थानान्तर्गत मईं (टउवां) गांव निवासी सामाजिक न्याय के पहरुआ के रूप में प्रसिद्ध रहे मुट्टुर राम चौधरी का आज बुद्धवार को 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। चौधरी साहब के निधन की खबर पाकर उनके आवास पर क्षेत्रीय लोगों का तांता लग गया। उपस्थित लोगों का कहना था कि चौधरी साहब कभी-कभी तो न्याय के लिए 50से60किमी.की पैदल यात्रा भी किये लेकिन अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया। चौधरी साहब के नाती शिक्षाविद डॉ०ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने बताया कि नाना जी ने अपने सामने पांच पीढ़ी को देखा।विदित हो कि चौधरी साहब न्याय प्रियता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी लोगों को सीख देते रहे।

Related

news 1378028044569095067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item