शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला। इन दौरान शिक्षकों ने कहा कि महिला शिक्षकों की ड्यूटी पूर्व निर्वाचनों में कार्यस्थल/निवास से निकटस्थ ब्लाकों में लगती रही है जबकि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 में 50-60 किमी दूर के ब्लाकों में लग गयी है जिससे आने-जाने में दिक्कत होगी। अपर चुनाव आयुक्त के आदेश में दम्पति कार्मिक में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का आदेश है लेकिन इसके बावजूद दोनों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे घर में छोटे बच्चे/बूढ़े माता-पिता के देखभाल की समस्या होगी। व्यक्तिगत साधन के अभाव में दूरस्थ ब्लाकों पर ड्यूटी हेतु ससमय पहुँचने एवं बैलेट बॉक्स जमा करने के बाद वापस घर पहुँचने में समस्या होगी। शिक्षकों ने उपरोक्त तीनों मांगों को ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर जिला मंत्री भानु प्रताप राव, कोषाध्यक्ष कप्तान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, प्रेम, रमेश आदि मौजूद रहे।

Related

news 5826174865309251197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item