सिम्बल आवंटन में मिला था चुनाव निशान कड़ाही , बैलेट पेपर मिला यह निशान



 जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में  भारी खामियां सामने आयी है ऐसा एक मामला सामने आया है शाहगंज ब्लाक बसीरपुर गांव में , इस गांव में  पंचायत सदस्य (बीडीसी ) पद पर चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के साथ बड़ा धोखा हुआ है , इस प्रत्याशी को सिम्बल आवंटन के समय उसे कड़ाही चुनाव निशान आवंटन हुआ था , वह उसी निशान पर मोहर लगाने की अपील मतदातों से करते हुए वोट मांगी थी , लेकिन आज मतदान शुरू हुआ तो बैलेट पेपर में उसका चुनाव निशान आटा चक्की हो गया । निशान बदले जाने की खबर मिलते ही प्रत्याशी के पैरों तले जमीन ही खिसक गई । महिला ने इसकी  शिकायत मौके पर मौजूद अधिकारियों से शिकायत की। 

 शारदा पत्नी मुन्ना बिंद बीडीसी क्षेत्र पंचायत सदस्य की उम्मीदवार है। इनको बिकास खण्ड शाहगंज से चुनाव चिन्ह कड़ाही मिली थी।

आज सुबह जब मतदान शुरु हुआ तो शारदा को आवंटित हुआ  चुनाव चिन्ह ही बदला मिला  मतपत्र पर कड़ाही न देख भड़क   उठी महिला प्रत्यासी कड़ाही की जगह ( आटा चक्की हो गया ) 

अब शारदा और उनके समथकों की मांग है कि हमने  तो प्रचार कड़ाही का किया अब आटा चक्की चिन्ह होने से मतदाता कन्फ्यूजन में है । लिहाजा शासन से क्षेत्र पंचायत  चुनाव  निरस्त करने की मांग कर रहे है। उधर पीठासीन अधिकारी रमापति का कहना है कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को अभी नही दिया गया है। मीडिया से  बात चीत में उन्हों ने  क्षेत्र पंचायत चुनाव निरस्त करने की बात अपने उच्च अधिकारियों से करने को कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item