चार हजार मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन मां दुर्गा इंटर कॉलेज सिद्दीकपुर में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 4088 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी 20, मतदान अधिकारी प्रथम 35, द्वितीय 50, तृतीय 25 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी 28, मतदान अधिकारी प्रथम 36, द्वितीय 55, तृतीय 21 अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीश कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि सभी मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण ले ले। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित बूथों का निरीक्षण कर ले और बूथो पर मूलभूत सुविधाओं सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर वहां के लेखपाल, कानूनगों पूर्व प्रधान का मोबाइल नंबर अवश्य लें और अपना मोबाइल नंबर भी प्रसारित कर दें जो कि चुनाव के दिन काम आएगा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि संवेदनशील गांव में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर ले। 

 पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी प्रकार से तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट किसी भी समस्या से उत्पन्न होने पर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 5024867938652488180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item