शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, पहली सीढ़ी चढ़ने में छूटे पसीने

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को अब सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं। जिला व पुलिस प्रशासन लाख कोशिशों के बावजूद अब तक 75 फीसद भी लाइसेंसी असलहे जमा नहीं करा सका है। अधिकतर रसूखदार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने शस्त्र जमा करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी। 

 जौनपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वाराणसी जोन के सर्वाधिक संवेदनशील जिलों में शामिल है। जनपद में 11800 लाइसेंसी असलहा धारक हैं। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पिछले महीने से ही जिला प्रशासन ने लाइसेंस धारकों पर असलहे जमा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। शुक्रवार तक 7255 असलहे ही जमा कराए जा सके। यानी अभी तक 75 फीसद भी असलहे जमा नहीं कराए जा सके हैं। यह हालत तब है जब जिला व पुलिस प्रशासन असलहे जमा न करने पर लाइसेंस निलंबित किए जाने की चेतावनी तक दे दिया था। असलहे जमा करने वालों में अधिकतर रसूखदार हैं। वे आत्मरक्षा का हवाला देते हुए असलहे जमा करने में हीला-हवाली कर रहे हैं। जिन लोगों ने असलहा जमा भी किया है उनमें से ज्यादातर ने थानों की बजाय शस्त्र विक्रेताओं के यहां जमा किया है। एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने इस बारे में पूछने पर कहा कि सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 12 अप्रैल तक अधिक से अधिक लाइसेंसी असलहे जमा कराकर आख्या दें। बार-बार कहे जाने के बाद भी जो लाइसेंसी अपने शस्त्र जमा नहीं कर रहे हैं, उनका लाइसेंस निलंबित करने के लिए आवश्यक लिखा-पढ़ी करें।

Related

news 9195036244618749433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item