एंबुलेंस में आक्सीजन खत्म होने से नाराज लोगो ने की एंबुलेंस में तोड़फोड़

 
जौनपुर।  प्रयागराज मार्ग पर 
 मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने गंभीर रोगी को ले जा रहे एंबुलेंस में आक्सीजन खत्म हो गया। तीमारदार गुस्सा होकर चालक की पिटाई करने लगे तो वह बीच सड़क एंबुलेंस छोड़कर भाग गया। आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ की और मरीज को दूसरे प्राइवेट वाहन से लेकर चले गए।   

मऊ से एंबुलेंस से किसी गंभीर मरीज को लेकर चालक प्रयागराज जा रहा था। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के निकट एंबुलेंस में लगा आक्सीजन खत्म हो गया। इससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। मुंगराबादशाहपुर पहुंचते-पहुंचते मरीज के परिजन धैर्य खोकर एंबुलेंस चालक से मारपीट करने लगे। पिटाई किए जाने पर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने मौका पाकर चालक बीच सड़क पर एंबुलेंस खड़ा कर भागने लगा। मरीज के स्वजन ने दौड़ाया, लेकिन वह भाग निकला। तब उन्होंने एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया। परेशान तीमारदारी आनन-फानन एक प्राइवेट वाहन से मरीज को लेकर प्रयागराज चले गए। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

politics 3586863708681590793

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item