कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर जिला प्रशासन सतर्क


जौनपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है । आज डीएम ने हौज ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण करके जांच और दवा की मुक्कमल व्यवस्था करने का आदेश दिया, उसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच कराने का आदेश दिया। 

 मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी के हौज में ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आईसीयू एवं इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बेड, वैक्सीन, ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि परिसर को नियमित रूप से सेनीटाइज कराया जाए। सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में रहे। चिकित्सकों की टीम भी गठित की कर ली जाए। 

 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा भंडारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देश दिया कि स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जाए। कोई भी यात्री बिना जांच के न जाने पाए। उन्होंने मुम्बई एवं अन्य राज्यों से प्रतिदिन आने वाले यात्रियों के संख्या जानकारी स्टेशन अधीक्षक उदय प्रताप सिंह से ली। ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले बस यात्रियों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल एव जी0आर0पी0 को कोविड-19 की जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डी0पी0 यादव, लैब टेक्नीशियन धर्मवीर, वार्ड बॉय रवि चौधरी, डॉ दिलीप सोनकर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item