दौरे क़ुरआन का हुआ आयोजन


जौनपुर नगर कोतवाली छेत्र अंतर्गत मोहल्ला सिपाह में समाज सेविका फरहत फात्मा पत्नी सय्यद फैज़ान आब्दी के आवास पर बुधवार को दिन में दौरे क़ुरआन का आयोजन किया गया जिसमे मोहल्ला सिपाह की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया गौरतलब हो की पवित्र महीना रमज़ान की 15 तारीख़ को शिया समुदाय के दूसरे इमाम हसन मुज्तबा की पैदाइश का दिन है इस ख़ास मौके पर समाज सेविका फरहत फात्मा के आवास पर दौरे क़ुरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक के बाद दूसरी महिला ने क़ुरान के पारे का पाठ किया जिसके पश्चात आफ़तारी के समय सभी महिलाओं को रोज़ा खुलवाया गया इस मौके पर नीलोफर फात्मा, नेहा फात्मा, गुलाफ्शां फात्मा, सानिया ज़हरा, अबीहा ज़हरा, रूबी फात्मा, तस्नीम फात्मा, निगार फात्मा, ज़र्रीन बेगम, ज़ैनब फात्मा सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रहीं  

Related

news 2712794528872836881

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item