सराफा व्यापारी लूटकांड में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार



जौनपुर।  नेवढि़या पुलिस ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी बाइक समेत फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से हजारों रुपये मूल्य के आभूषण मिले हैं। पुलिस का दावा है कि बरामद आभूषण पिछले महीने सराफा कारोबारी से लूटे गए थे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। 
 शनिवार को थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि सहयोगियों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि सराफा व्यापारी लूटकांड में शामिल बदमाश पूराजीवन गांव होते हुए जमालापुर की तरफ जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने रास्ते में घेराबंदी कर ली। बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों के नजर आने पर पुलिस दल ने रुकने का संकेत दिया तो पीछे बैठा बदमाश उतरकर गोलियां चलाने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया, जबकि अन्य दोनों भागने में सफल हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व चांदी व सोने के हजारों रुपये मूल्य के आभूषण मिले। सख्ती से पूछताछ में आरोपित प्रशांत पटेल निवासी पूराजीवन नेवढि़या ने स्वीकार किया कि गत 22 मार्च को सहिजनी गांव में जोगियावीर पुल के पास वह और उसके फरार साथियों ने ही तमंचे के बल पर सराफा कारोबारी से लूटपाट की थी। मालूम हो कि भवानीगंज निवासी किशन सोनी सुरेरी थाना क्षेत्र के बासूपुर बाजार स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे, जब बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी राज करन नय्यर ने मौका मुआयना कर लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

Related

news 8805709549444827555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item