भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर नवसंवत्सर का किया स्वागत

 

जौनपुर। भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने गोमती नदी के गोपी घाट पर नवसंवत्सर विक्रम संवत 2078 का स्वागत भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अवधेश गिरि ने हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राज्याभिषेक, ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि रचना का आरम्भ एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना किया गया। आज के शुभ दिन पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस वैश्विक महामारी से जंग जीतकर सुख शान्ति और समृद्धि के साथ देश आगे बढ़े। निवर्तमान अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है। ऐसी विषम परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित करते हुए समाज में नये उत्साह का संचार परिषद् का एक नेतृत्वकर्ता ही उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर आगे बढ़ने की राह प्रशस्त कर सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य अतुल सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रकल्प प्रमुख डा. आशुतोष सिंह, प्रदीप जायसवाल, भृगुनाथ पाठक, आशीष श्रीवास्तव, दीपक आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर नगर द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर के भारतीय नव वर्ष का शुभारंभ किया गया। सूर्य देव शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक सूरज जी, नगर सह कारवां अमित जी, जिला मार्ग प्रमुख कुंवर अरविंद सिंह जी, शाखा कारवां प्रकाश जी, शाखा बस्ती प्रमुख अभिषेक जी, लखन शाखा के बस्ती प्रमुख रोहित पाठक, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष जी, सुशांत मौर्या, ओमप्रकाश सिंह, किशोर मौर्या आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item