ज्ञान प्रकाश सिंह ने डीएम को सौपा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जौनपुर। वर्तमान में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे जनपदवासियों के लिये समर्पित समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने जिले के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिये 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी को सौंपा।

 इसी क्रम में गत दिवस जिला प्रशासन को दो वें टिलेटर मशीन देने के साथ आज पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को अपने प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी 'शिवा' के माध्यम से जिलाधिकारी को दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष वर्मा को उपरोक्त उपकरण शनिवार को दिया गया जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के इस तरह के सामाजिक कार्यों की सराहना व धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि यह उपकरण बिजली पर आधारित है। इससे आक्सीजन बनता है, जो अस्पताल आने वाले मरीजों के लिये लाभकारी होगा। इस उपकरण से छोटे या बड़े आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ती जिससे अस्पताल प्रशासन को उपचार करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि समाजसेवी श्री सिंह द्वारा पिछले लॉकडाउन में 78 दिनों तक लगातार दिन रात जरूरतमंदों को लंच पैकेट, राशन पैकेट, दवा, सैनिटाइजर व मास्क का वितरण अनवरत किया गया। उनके द्वारा जिला अस्पताल में डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर जी माउन्ट लिट्रा स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविन्द सिंह, रामकृष्ण दूबे, मयंक नारायण, सुनील यादव, मि थिलेश त्रिपाठी, संजय गुप्ता, विवेक यादव, मोहम्मद फैजल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 2727003250776504491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item