बदलापुर और शाहगंज में जल्द खुलेगा कोविड अस्पताल

 जौनपुर। शासन के निर्देश पर दो अन्य सीएचसी को कोविड अस्पताल में बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। बदलापुर और शाहगंज सीएचसी में जल्द ही कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था आरंभ होगी। इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। बदलापुर और शाहगंज के विधायकों ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तहसील स्तर पर कोविड अस्पताल खोलने की मांग की थी। 

शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने बताया कि स्थानीय सीएचसी में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगना शुरू हो जाएगा। उसके पहले सीएचसी पर जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन सिलिंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। अस्पताल पर पेयजल समस्या के लिए सबमर्सिबल पंप और आरओ की भी शीघ्र व्यवस्था होगी। इसके लिए अपनी निधि से धन देंगे। उधर, बदलापुर सीएचसी में बीस बेड का एल 1 अस्पताल एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने यहां ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी अपनी निधि से धनराशि दी है। विधायक ने बताया कि 20 बेड के एल-1 अस्पताल में ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, भाप की मशीन, पानी गरम करने की मशीन आदि सुविधाएं होगी। इसे छह मई से चालू किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य दो-तीन में शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है।

Related

news 1217647899843932758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item