अमृत योजना का दंश झेल रही है नगर की जनता, जिम्मेदार चुप

जज कालोनी में जाने वाले रास्ते का हाल 

जौनपुर। यास तुफान के चलते गुरूवार की दोपहर से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने जहां आम जनता को गर्मी से राहत दी है वही नगर के दक्षिणी इलाके की जनता का जीवन नर्क बना दिया है। वीआइपी कालोनी हो या आम मोहल्ला सबकी हालत एक जैसी है, हर जगह किचड़ युक्त सड़को पर पैदल चलना मुहाल हो गया है। यह हालत दैवी आपदा के कारण नही बल्की शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण हुई है। सयोग अच्छा है कि मौजूदा समय में लाॅकडाउन के कारण काफी कम जनता घरो ने निकल रही है अन्यथा कई अब तक दुर्घनाओ का शिकार होकर दिव्यांग हो जाते। हैरत की बात है कि इस अमृत को जनता के लिए रामबाण बताने वाले माननीय लोग चुपी साधे हुए है। 

मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व नगर के दक्षिणी इलाके में अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। जोगियापुर से लेकर कलेक्टेªट तिराहे तक, रोडवेज से लेकर टीडी कालेज और कटघरा से लेकर कलीचाबाद तक मेन पाइप डाली गयी। इन इलाके में आने वाले मोहल्लो और कालोनियों में पाइप लाइन बिछायी गयी। पाइप तो डाल दिया गया लेकिन खोदी गयी सड़को का निर्माण नही किया गया। समुद्री तुफान के चलते हो रही बारिश से सभी सड़के कीचड़ युक्त हो गयी है। इसमें सबसे अधिक हालत खराब जज कालोनी को जाने वाली सड़क, हुसेनाबाद, जहांगीराबाद, तारापुर कालोनी, कटघरा  समेत सभी मोहल्ले और कालोनियों की है। 


Related

news 5954903359472719307

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item