ग्राम पंचायत की बैठक में जमकर हुआ घमासान , चली लाठियां , उछाली गई कुर्सियां

 


जौनपुर। ग्रामपंचायत की पहली बैठक में ही मामूली विवाद को लेकर जमकर घमासान हुआ , दो पक्षों में जमकर कुर्सियो से वार हुआ , लाठियां बरसाई गई और ईट पत्थर फेंके गए। इस वारदात में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है , बैठक में शामिल महिला सदस्य किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी, दोनों पक्षो की तहरीर लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है । 

 जौनपुर जिले में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को 26 और 27 मई को शपथ दिलाई गई , उसके बाद ग्राम पंचायतो में विकास को गति देने के लिए गुरुवार को समितियों के गठन के लिए बैठक बुलाई गसी थी , इसी कड़ी में सुजानगंज ब्लाक के पतहना ग्राम पंचायत की बैठक प्राथमिक स्कूल पर बुलाई गई थी ,  बैठक में कुल 11 सदस्यों में से सिर्फ 04 सदस्य ही उपस्थित हुए जिससे कोरम के अभाव में सचिव राम बहादुर ने प्रधान की सहमति से बैठक स्थगित करते हुए अगली तिथि पर बैठक कराने की बात कही। तत्पश्चात मौके पर उपस्थित गांव के लोगो ने इसका विरोध किया तो देखते ही देखते स्कूल परिसर युद्ध का मैदान बन गया ,दोनों तरफ से  लाठी-डंडे और कुर्सियां चलने लगा ,  इस वारदात में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए है ।

 इस मामले पर एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर लेकर जांच किया जा रहा है ।







Related

crime 1436865732284328578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item