पत्रकारों के मौत से मीडिया जगत में शोक की लहर , दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर। उ. प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की शोकसभा जिलाध्यक्ष जय आनन्द की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक तरूणमित्र के समूह सम्पादक कैलाश नाथ  व दैनिक मान्यवर के सम्पादक ओम प्रकाश जायसवाल की असामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख उनको श्र्द्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान यूनियन के संरक्षक अनिल पाण्डेय ने कहा कि दोनों की मृत्यु से जौनपुर की पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। शोकसभा में महामंत्री अनुज विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष रमेश सोनी, श्याम रतन, संजय अस्थाना, हिम्मत सिंह, के.के मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, कनक सिंह आदि लगभग दो दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।

 उधर सम्पादको के  निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह, लोलारक दूबे, राकेश कान्त पाण्डेय, दीपक सिंह रिन्कू, हसनैन कमर दीपू, राज कुमार सिंह, फूलचन्द यादव, आशीष पाण्डेय, बृजेश यदुबंशी, मो अब्बास, मंगला प्रसाद तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, लल्लन मौर्य, शशि मौर्य आदि बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है। 
इसी कड़ी में उप्र श्रम जीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध आई यफ डब्ल्यू जे) ईकाई जौनपुर ने गत दिनों जनपद में हुई पत्रकारों की असामयिक निधन पर एक वर्चुअल वैठक के साथ शोक सभा की।जिसमें कल हुई वरिष्ठ पत्रकार एवं समूह सम्पादक की असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और सभी मृतक पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने कहा कि इस कोविड महामारी ने हमारे कई वरिष्ठ पत्रकार समूह सम्पादक कैलाश नाथ,सम्पादक साजिद हमीद,ओम प्रकाश जायसवाल ,युवा साथी पत्रकार संजय मिश्र ,राम कुमार जायसवाल ,बच्चू लाल को हमसे छीन लिया जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ जनपद पत्रकारिता के भीष्म पितामह थे।के उनके साथ काम करने के बाद जनपद के अनेक पत्रकार देश के अनेक संस्थानों में कार्यरत हैऔर जनपद का नाम रोशन कर रहेहैं ।सम्पादक जी पुर्वांचल विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा पूर्वाञ्चल रत्न से सम्मानित पत्रकार थे।उन्होंने जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना कर पत्रकारों को अनेक प्रकार से शिक्षा दी।वे एक समाज सेवी संस्था असहाय सहायता समिति के माध्य्म से सैकड़ो लावारिस लोगो की लाशों का अन्तिम संस्कार एवं दफन करने का पुनीत कार्य किया। अनेक महिलाओं की शादी करा कर उनके घर को बसाने का एक सामाजिक दायित्व निभाया।वे अपने कार्यो से अमर हो गए।जिनकी अनुपस्थिति हमे बहुत खलेगी ।इस अवसर पर महामंत्री सन्तोष कुमार सोंथालिया ने कहा कि सम्पादक जी75 वर्ष की आयु तक हम सबको पत्रकारिता के आदर्शो को बचाये रखने की सीख दी है।जिनकी भरपाई नहीं हो सकती।इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहर्रम अली ने कहा कि सम्पादक जी जनपद की पत्रकारिता के युग पुरूष थे।डॉ यसवंत गुप्ता ने कहा कि सम्पादक जी जनपद की पत्रकारिता के स्तम्भ थे। पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक एवं पत्रकार सुधाकर शुक्ला ने कहा कि सम्पादक जी एक प्रखर वक्ता और सरल भाषा के धनी व्यक्ति थे। इस अवसर पर कैलाश नाथ मिश्र ,डॉ यशवन्त सिंह, घनश्याम मिश्र सम्पादक ,प्रेम प्रकाश मिश्र,चन्द्र प्रकाश तिवारी, सम्पादक महेंद्र कुमार, रियाजुल हक ,मनीष कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, जय ।प्रकाश मिश्र, शब्बीर हैदर, दीपक चितकरिया, दीपक मिश्र, अरुण यादव, मनीष कुमार सिंह,प्रकाश चन्द्र , स्वेताभ पाण्डे, अरबिंद उप्पा ध्याय ,चन्द्र मणि पाण्डे, परेश कुमार सिन्हा, अबिनाश कुमार ,ओमप्रकाश यादव, राम चन्द्र नागर, प्रमोद कुमार दुबे, शैलेन्द्र यादव ,देवेश कुमार मिश्र, गंगा प्रसाद चौबे ,प्रमोद कुमार माली ,जुबेर अहमद ,डॉ अखिलेश कुमार मिश्र,प्रमोद कुमार दुबे आदि पत्रकारो ने शामिल हो कर श्रद्धांजलि दी।

Related

news 2805944940841894639

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item