सड़क पर जमा बरसात के पानी को बाजार वासियों ने निकलवाया

 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबदशाहपुर नगर पंचायत के बारी रोड पर विगत दिनों हुई बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी को कस्बा निवासियों ने आपस में चंदा करके पम्पिंगसेट लगाकर पानी को निकलवाया। हालत इतनी खराब थी कि उस रोड से पैदल जाना भी संभव नहीं था। विगत दिनों हुई बरसात के बाद गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के बारी मोड़ से लेकर 1 किलोमीटर आगे तक सड़क पर लगभग आधा फीट पानी जमा हो गया था। सड़क पर पानी लगा होने की वजह से कई बाइक सवार भी इस पानी में गिर कर घायल हुए थे। पटरियों तक पानी लगा होने की वजह से पैदल आना जाना भी दुश्वार हो गया था। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ईओ को कई बार समस्या से निवासियों ने अवगत कराया परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया यह देखकर कस्बा निवासियों ने रविवार को चंदा करके डीजल पंप सेट द्वारा इस पानी को पाइप द्वारा दूर गड्ढे में निकलवाया। नगर पंचायत के इस उदासीन रवैये से कस्बा निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान अमित गुप्ता बाबा, अकित सेठ, अजीत सोनकर, राजेश, सुजीत सोनकर, गुडडू सोनकर इत्यादि मौजूद रहे।

Related

news 8343595909638394264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item