माँ के भक्तो को ऑन लाइन कराया गया दर्शन

जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के पास स्थित श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 26वॉ वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस एवं भव्य श्रृंगारोत्सव का वीडियो कॉलिंग द्वारा लोगों ने घर से ही दर्शन पूजन किया। 

नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 26वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव मंगलवार को सायंकाल इस लॉकडाउन में प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर मां काली का भव्य श्रृंगार एवं मंदिर को विद्युत झालरों व फूल-मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सांय मन्दिर में हवन-पूजन कर पूर्णाहूति दी गयी। दक्षिणा काली माता का श्रृंगार दर्शन करने के लिए वीडियो कॉलिंग (9838898282) की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक द्वारा की गई थी जिसे श्रद्धालुगण अपने घर से ही मां का दर्शन-पूजन किए। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी श्री वागीश ने बताया कि मां काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति हैं। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनायश कर सौभाग्य का उदय कर देती हैं। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन में प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है। मां काली परम करुणामयी एवं महाकल्याणी हैं। कलयुग में मां काली के श्रृंगार का दर्शन-पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। कलयुग में मां काली व भगवान शिव ही कोरोना वायरस महामारी को नाश करेंगे और लोगों में फिर से खुशी का संचार होगा। इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दलसिंगार विश्वकर्मा, विपिन सिंह, सर्वेश सिंह, भानु मौर्य, वंदेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1994765203400713801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item