दो अस्पतालों पर ओवर रेटिंग का आरोप , जिला प्रशासन सख्त

जौनपुर। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण से आमजन पीड़ित है, इस महामारी के बढ़ते संक्रमण में शासन की मंशा है कि किसी गरीब का शोषण न हो, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि किसी गरीब के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल में बेड और दवा की उपलब्धता के संदर्भ में अत्यधिक शुल्क न वसूला जाए।अगर किसी गरीब मरीज का आर्थिक शोषण होता है तो दोषी के विरुद्ध विधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा दो अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं। जनपद के जे.डी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं चवरी बाजार, जलालपुर स्थित दिव्यांशु हॉस्पिटल द्वारा मरीजों से निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेने के प्रकरण में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को आख्या से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

Related

news 8126983577100255529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item