अब मड़ियाहूं निकाय भी कंटेनमेंट जोन में शामिल

जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने क‌र्फ्यू की अवधि को फिर बढ़ा दी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू 10 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान लोगों की बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। वहीं तीन निकायों के कंटेनमेंट जोन को बढ़ाकर अब चार निकायों में कर दिया गया है। 

 पहले जहां जौनपुर, शाहगंज, मछलीशहर के निकाय कंटेनमेंट जोन थे अब मड़ियाहूं निकाय को भी इसमें शामिल किया गया है। कोरोना क‌र्फ्यू में थोड़ी बहुत ढील मिल सकती है लेकिन कंटेनमेंट जोन में पूर्णत: लाकडाउन होगा। इसमें केवल सफाई कर्मी, चिकित्सा सेवा कर्मी, प्रेस की गाड़ी, मीडिया कर्मियों को आने-जाने की छूट रहेगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत, मड़ियाहूं में नौ सक्रिय मरीज होने के कारण, संक्रमण दर 13 से 15 प्रतिशत है। कोविड एल-1 चिकित्सालय व एल-2 चिकित्सालय में आईसीयू व आक्सीजन समर्थित 90 प्रतिशत बेड भरे हुए है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के कारण प्राण का संकट बना हुआ है, जिसके कारण बृहद कंटेनमेंट बनाया जाना आवश्यक है।

Related

news 1086475203905864147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item