जयमाल स्टेज पर भिड़े घराती - बाराती , कई घायल

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव में गुरुवार को वैवाहिक कार्यक्रम में जयमाल के दौरान फोटोग्राफी कराने को लेकर वर व कन्या पक्ष के लोग भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। एकबारगी तो ऐसा लगने लगा कि शादी ही नहीं हो पाएगी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप पर शादी की रस्म पूरी हो गई। 

 उक्त गांव निवासी महेंद्र कुमार की पुत्री पूजा की शादी के लिए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार के पुत्र विजय कुमार की बरात आई थी। द्वारचार की रस्म के बाद जयमाल हुआ। इसके बाद स्टेज पर बैठे वर-वधू को आशीर्वाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान फोटो खिचाने को लेकर वर व कन्या पक्ष के बीच मची होड़ को लेकर कहासुनी होने लगी जो मारपीट में बदल गई। डंडे व लात-घूंसे चलने से दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए। अफरा-तफरी के बीच अधिकतर बराती शादी के लिए लाए गए सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। कन्या पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मुफ्तीगंज पुलिस चौकी प्रभारी मुन्नीलाल कन्नौजिया मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस के समझाने-बुझाने पर शादी की रस्म पूरी हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार घराती व बराती दोनों पक्षों के अधिकतर लोग शराब के नशे में थे।

Related

JAUNPUR 2989365024169451082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item