पुलिस ने आधा दर्जन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, चार तस्कर मौके से फरार

जौनपुर।  पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को बरसठी थाना पुलिस ने 6 पशु तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार पशु तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। फरार चार  पशु तस्करों में तीन खेतासराय थाना क्षेत्र निवासी पूर्वांचल के टॉप टेन पशु तस्कर के रूप में चिन्हित हैं।

पुलिस के इस  गुडवर्क का खुलासा एसपी राजकरण नैयर के निर्देशन में मड़ियाहूं  सर्किल की पुलिस ने मंगलवार को मुख्यालय पर किया है।
बताया कि एसपी राजकरन नैय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ व प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी  श्यामदास वर्मा मय टीम के साथ बीती रात्रि मियाचक तिराहे पर चेकिंग में लगें थे। इस दौरान खरगापुर मोड के पास  भैंस चोरी करने वाले पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। 
इस दौरान पुलिस ने तस्करों को रुकने का इशारा किया  तो वह पिकअप गाड़ी से पुलिस टीम को जान से मार डालने की नियत से उनके  उपर चढाकर दबाने का प्रयास किये। फिर पुलिस की हुई मुठभेड़ के बाद  छह पशु तस्कर पुलिस के शिकंजे में आ गए। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से भैंसहा बाजार में किराना की दुकान से चोरी की गई एक मोबाइल व थाना मीरगंज के ग्राम भिदुना सेनापुर से चोरी की गई 70 हजार रुपये की एक  भैंस व घटना में प्रयुक्त पिकअप के साथ व थाना मीरगंज के ग्राम भिदूना गुरगुजी, थाना मछलीशहर के ग्राम पूराफगुई नेतानगर, कल्यानपुर व  थाना बरसठी के ग्राम बरबसपुर व बडेरी से चोरी की गई भैंसो को बेचने से प्राप्त कुछ धनराशि 20,300/- रुपये नगद बरामद किया है।


गिरफ्तार छह अभियुक्तों का विवरण
जौनपुर।
1.नियाज पुत्र रियाज निवासी रम्मोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ हालपता रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 33 वर्ष 

2. शब्बीर पुत्र सत्तार निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष 

3.चुन्नू पुत्र फिटकरी निवासी हरीपुरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 32 वर्ष 

4.नसीर पुत्र शब्बीर निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष 
5.अजय गौतम पुत्र शोभनाथ निवासी सुल्तानपुर (तखागंज) थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष 

6.मनोज उर्फ डंगर पुत्र सीताराम निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष 




फरार  4 अभियुक्तों में तीन खेतासराय क्षेत्र  निवासी हैं

जौनपुर। जिले की बरसठी थाना पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास के  दौरान भागने वाले चार पशु तस्करों में तीन खेतासराय थाना क्षेत्र निवासी पूर्वांचल के कुख्यात पशु तस्कर शामिल हैं। इनकी तलाश प्रदेश की एसटीएफ पुलिस को  लंबे समय से है, लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते यह पुलिस के हाथ अभी  तक नहीं आए।
 एसपी राजकरण  नैयर ने फरार चारों पशु तस्करों का नाम पता बताएं, जो इस प्रकार है।


1.मोहम्मद मसरुर पुत्र मोहम्मद महफूज निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, 

2.मोहम्मद अफ्सर पुत्र मो फारुक निवासी मानीकला, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, 

3.मो सरवर पुत्र मो किलहट निवासी मानीकला, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 

4.उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र साबिर अली निवासी लम्हनी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर।




गिरफ्तार पशु तस्करों से हुई बरामदगी

जौनपुर। 70 हजार रुपये कीमत की चोरी की एक  भैंस, वारदात को अंजाम देने में  प्रयुक्त पिकअप गाड़ी नम्बर  यूपी 62 एटी 1874,  चोरी की एक मोबाइल कीमत 10 हजार रूपये और भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई भैंसो को बेचने से प्राप्त  धनराशि  20 हजार 300 सौ रुपये नगद बरामद किया गया है।

पशु तस्करों का आपराधिक इतिहास 

जौनपुर। फरार और गिरफ्तार सभी पशु पशु तस्करों के खिलाफ जिले के मीरगंज थाना,
बरसठी थाना , मछलीशहर, बदलापुर, मुंगरा बादशाहपुर, सुजानगंज और थाना खेतासराय में
में आईपीसी की धारा 379/411, 307, 427, 497,498 और हत्या के प्रयास के अलावा कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा अन्य कई थानों में पंजीकृत मुकदमों में गिरफ्तार होकर पूर्व में जेल जा चुके है। 



पशु तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा थाना बरसठी, उप निरीक्षक सदानन्द राय, कांस्टेबल चंचल यादव,  बलवन्त प्रसाद, सतीश कसौधन मुख्य रहे।
Attachments area

Related

news 5526282240650740884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item