चर्चित ग्राम विकास अधिकारी का पहला सपना हुआ चकनाचूर, दूसरा साकार करने में जुटा

जौनपुर। सरकारी धन के  गबन करने के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी अरुण यादव के पिता को हराकर ममता यादव ग्राम पंचायत लोरिका की प्रधान चुनी गयी है।

 मालूम हो कि नेवढ़िया थाना के रामनगर विकासखंड के छांगापुर प्रथम गांव की प्रधान मंजू सिंह की भ्रष्टाचार की जांच उसी गांव के उपेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराकर करायी थे ,जांच में 1करोड़ चार लाख 41 हजार रुपये का घोटाला साबित हुआ था जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर नेवढ़िया पुलिस ने 1 अप्रैल को ग्राम प्रधान मंजू सिंह व ग्राम विकास अधिकारी अरुण यादव के खिलाफ धारा 419,420,409 में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की थी, इधर पंचायत चुनाव को देखते हुए आरोपी सिकरेटरी अरुण यादव  ग्राम पंचायत लोरिका से अपने पिता श्री राम यादव को प्रधान पद के लिए व अपनी पत्नी को क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में उतारा और चुनाव में खूब धन खर्च के लिए चर्चा में भी रहा। 2 मई को चुनाव परिणाम आया तो गांव की अल्प आयु की गृहणी ममता यादव पत्नी नन्हे यादव से प्रधान का चुनाव हार गया लेकिन अपनी पत्नी को क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जिताने में कामयाब हो गया। अब क्षेत्र में यह चर्चा जोरों में है कि पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनाने के लिए लग गया है।

Related

news 4321086125117034735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item