वरिष्ठ सहायक को निलम्बित करने का आदेश

 बदलापुर, जौनपुर। गत दिवस सम्पन्न हुये मतगणना के दौरान जीते प्रत्याशियों से पैसे लिये जाने के वायरल वीडियो को शासन ने गम्भीरता से ले लिया। इसी को लेकर मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवैध वसूली करने वाले मोहम्मद इलियास वरिष्ठ सहायक विकास खण्ड बदलापुर के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का आदेश जारी कर दिया।

 बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान जनपद के विकास खण्ड बदलापुर में तैनात मोहम्मद इलियास वरिष्ठ सहायक द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिये जाने के बाबत पैसे लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हद तो तब हुई थी जब उपरोक्त खेल मतगणना के लिये नियुक्त रिजनल आफिसर की देख-रेख में हुई थी जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी को गम्भीरता से लेते हुये अपर मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने ग्राम विकास आयुक्त को पत्र प्रेषित करते हुये मोहम्मद इलियास वरिष्ठ सहायक विकास खण्ड बदलापुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कराते हुये कृत कार्यवाही से शासन को अविलम्ब अवगत कराने की बात भी कह दी है।

Related

news 8550154233298769246

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item