आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विधायक सुषमा पटेल ने की भूमि पूजन

जौनपुर। सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में विधायक मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल ने आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया। यह प्लांट 26 लाख 33 लाख की लागत से तैयार होगा। भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि उक्त प्लांट के स्थापित हो जाने से क्षेत्रीय जनता को अस्पताल में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा प्राप्त होगी। यह कार्य यू पी सिडको नामक कार्यदायी संस्था के द्वारा पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट के लग जाने से एक साथ पंद्रह से सत्रह बेड के मरीज को आक्सीजन दिया जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और भी सुविधा दिलाने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात की। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस सी वर्मा, सपा नेता नन्हकू यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ.आर डी यादव, डॉ.पुनीत कश्यप सहित सीएचसी के स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

news 3326786491364936979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item