नवीन सब्जी मण्डी में फैला गन्दगी का अम्बार, महामारी फैलने की आशंका

 चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शीतला चौकियां में स्थित नवीन सब्जी फल मंडी में चारों तरफ कूड़े के ढेर में बरसात के पानी जमा होने के कारण दुर्गंध आ रही हैं। महज कुछ ही बरसात में ही मंडी की सफाई व्यस्था की पोल खुल गई। जनपद की बड़ी मण्डी होने के कारण बाहर से आने वाले किसान व्यापारी इसी मंडी में प्रतिदिन भोर में ही सब्जी फल क्रय विक्रय करने हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। सब्जी फल व्यापार समिति के महामंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि यदि मंडी के अंदर जल्द से जल्द सफाई नहीं कराई गई तो भारी दुर्गंध के कारण किसानों का बैठना तो दूर खड़े होकर व्यापारियों का सब्जी/फल खरीदना मुश्किल हो जाएगा। बरसात के पानी कूड़े के ढेर से पनपे मच्छर डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी से महामारी फैलने की आशंका है। इस मौके पर उपस्थित मो. बाबर, गुलाब गुप्ता, मो. आरिफ, मो. शाहिद, गुड्डू सोनकर, सुरेश सोनकर समेत अनेक व्यापारियों ने शीघ्र से पूरे मण्डी परिषद की साफ सफाई की मांग किया है।

Related

news 543884404057824901

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item