दिखा यास तूफान का असर , पुरे दिन होती रही बारिश

जौनपुर। चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव गुरुवार को जनपद में दिखा। सुबह हवा के झोकों के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। 40 डिग्री पर रहने वाला तापमान घटकर 24 पर पहुंच गया। तूफान के उग्र रूप धारण करने की संभावना को लेकर जनपद में सतर्कता के साथ ही तहसील के अधिकारियों को विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है। 

 रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नगर के मुख्य मार्ग सहित अधिकांश गलियां कीचड़ से लथपथ हो गई हैं। थोड़ी सी चूक होने पर दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिरते दिखे। मौसम में आए इस बदलाव के चलते खुले कार्यालयों में भी उपस्थिति काफी कम रही। बारिश के कारण कच्ची ईंट गल जाने से ईंट भट्ठा संचालकों को नुकसान हुआ है। तूफान की सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को कार्यक्षेत्र में क्रियाशील रहने के लिए निर्देशित करने एवं प्रतिदिन सुबह सात बजे किसी भी प्रकार की घटना होने पर सूचना वाट्सएप ग्रुप पर तुरंत भेजने का निर्देश दिया है।

Related

news 3841132784692338372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item