प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र देने के नाम पर हुई जमकर धनउगाही

 
 जौनपुर। ‘लूट सको तो लूट लो’। यह पंक्तियां बदलापुर विकास खण्ड के एक बाबू पर बिल्कुल सटीक बैठती है। वह किसी भी तरह पैसा कमाने में पीछे नहीं रहे। ताजा मामला विजयी प्रत्याशियों से प्रमाण-पत्र के नाम पर वसूली का है। बिना पैसे लिये उन्होंने किसी भी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र नहीं दिया। इस कृत्य से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में थोड़ा आक्रोश जरूर दिखा लेकिन विजयश्री के जश्न में लोगों ने अनदेखा कर दिया लेकिन एक समर्थक ने उक्त बाबू के कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताते हैं कि रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आया। सोमवार को विजयी प्रत्याशी अपने ब्लॉक पर प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे थे। बदलापुर विकास खण्ड पर प्रमाण पत्र लेने आये प्रत्याशियों से धनउगाही की गयी। यह काम कोई और नहीं, बल्कि यहां के बाबू इलियास ने किया। बिना पैसा लिये वह विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र नहीं दे रहे थे। इससे लोगों में गुस्सा भी देखा गया। वहीं एक समर्थक ने इलियास बाबू के इस कृत्य का न सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इसके बाद लोगों के सामने इलियास बाबू का असली चेहरा सामने आ गया। इस तरह के भ्रष्टाचार की लोगों ने निंदा करते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अब तो हद ही हो गयी। विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र देने के नाम पर धनउगाही की जा रही है। प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिये।

Related

news 2794563867688329454

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item