मृतक शिक्षकों के परिजन किसी प्रकार की शंका न करें : बीएसए

जौनपुरः प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं खंड शिक्षाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। पंचायत चुनाव के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रित को नौकरी शासनादेश के मुताबिक सुनिश्चित की जाएगी। उनके फंड, पेंशन सहित देयकों के भुगतान के संबंध में बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि बार-बार निर्देशित करने के बावजूद संबंधित प्रकरण की पत्रावलियां कार्यालय को उपलब्ध नही कराई गई, जो उपलब्ध भी कराई गई वह अपूर्ण हैं। इस कारण कार्यवाही विलम्बित हो रही है।

 शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले शिक्षकों के स्वजनों को निकट संबंधी प्रमाणपत्र बनवाने में काफी दिक्कत आ रही है। उनके स्वजन तृतीय श्रेणी में नियुक्ति को लेकर सशंकित हैं। इससे पत्रावली जमा करने में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। वार्ता के क्रम में बीएसए ने स्पष्ट किया कि मृतक शिक्षकों के स्वजन किसी प्रकार की शंका न करें। ऐसे आश्रित जिनकी योग्यता शिक्षक या तृतीय श्रेणी के कर्मचारी की है वे इस आशय का शपथ पत्र दें कि उनकी नियुक्ति शिक्षक या तृतीय श्रेणी में की जाए। शासनादेश आने के बाद उनकी नियुक्ति उसी पद पर की जायेगी। लेकिन पत्रावली जमा न करने के कारण उनके फंड, पेंशन सहित अन्य देयकों का भुगतान बिलम्बित होना चिंताजनक है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिनका भी निकट सम्बन्धी प्रमाणपत्र आवेदन के उपरांत नही बना है वह अपने आवेदन के स्टेटस से अवगत कराएं उच्चाधिकारियों से मिलकर उन आवेदनों का निराकरण कराया जाएगा । नवनियुक्त शिक्षको के वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

Related

news 5668484987907933224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item