तुगलकी निर्णयों ने हजारों शिक्षकों से उनकी जिंदगिया छीन ली : रमेश सिंह

जौनपुर। उ0प्र0 मा0शि0संघ (सेवारत)की प्रदेश स्तरीय एक आवश्यक वर्चुअल बैठक आज  दोपहर 12:00बजे से संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें संगठन के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ मंडल एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 

बैठक में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव के दौरान मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुग्रह राशि न मिल पाने,सदस्यता अभियान, आनलाइन स्थानांतरण सहित विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि कोरोना के भीषण संक्रमण के बीच सरकार द्वारा पंचायत चुनाव कराने के तुगलकी निर्णयों ने हजारों शिक्षकों/कर्मचारियों से उनकी जिंदगिया छीन ली जो अत्यधिक दुःखद है। संगठन अपने इन शहीद साथियों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। सरकार द्वारा इनके परिजनों को अभी तक अनुग्रह राशि का भुगतान न किया जाना, निश्चित रूप से से पीड़ा दायक और सरकारी बेशर्मी का परिचायक है। अगर प्रदेश सरकार वास्तव में संवेदनशील है तो उसे तत्काल इस अनुग्रह राशि का भुगतान कर देना चाहिए और यही उन मृत चुनावी कर्मियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सदस्यता अभियान को लेकर लम्बे विचार विमर्श के पश्चात न्यूनतम प्रदेशीय लक्ष्य पन्द्रह हजार (15000) निर्धारित करते हुए इसे जुलाई माह में ही पूरा करने का निर्देश जनपदीय पदाधिकारियों को दिया गया।प्रदेश महामंत्री सुनीत गिरी एवं उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह द्वारा इसे बीस हजार (20000) तक पहुंचाने के लिए प्रदेशीय/मंडलीय पदाधिकारियों को प्रयास एवं पर्यवेक्षण करने के लिए कहा गया।प्रदेश कोषाध्यक्ष डाक्टर प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न जनपदों को सदस्यता लक्ष्य आवंटित किया गया, जिस क्रम में जनपद जौनपुर के लिए 2000 का लक्ष्य दिया गया जिसे जिला अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं जिला मंत्री तेरस यादव द्वारा पूरा करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में माध्यमिक शिक्षकों के आनलाइन स्थानांतरण पर चर्चा करते हुए यह मांग की गयी कि राजकीय शिक्षकों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भी आनलाइन स्थानांतरण के लिए तत्काल आदेश निर्गत किया जाय।इसके साथ ही विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया गया जिस पर विस्तार से चर्चा के पश्चात उनके सार्थक समाधान हेतु उपाय भी सुझाए गए। अंत में पंचायत चुनाव से लेकर अब तक असमय काल कवलित शिक्षक साथियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी।बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ सुनीत गिरी द्वारा किया गया।

Related

news 7297332216807562388

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item