शहर में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

जौनपुर।  जिला प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में नालियों के ऊपर से लगाए गए ठेला-खोमचे को हटाया गया। इसके साथ ही शापिग कांप्लेक्स के बाहर बनाए गए रास्ते को तोड़ा गया। प्रशासन के इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। 

 अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार की शाम पांच बजे सब्जी मंडी से कोतवाली मार्ग तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नाली के ऊपर तक कराए गए स्थायी व अस्थायी निर्माण को हटाया गया। इसमें ज्यादातर जगहों पर लोगों ने तख्ता रखकर भी अतिक्रमण कर रखा था। यहां पर अभियान सात बजे तक चला। वहीं दूसरी तरफ जेसीज चौराहा से वाजिदपुर तिराहा होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण हटाने को भी दूसरी टीम पांच बजे जेसीज चौराहे पर पहुंची। यहां पर पार्क की दीवार को गिरा दिया गया तो सड़क पर प्रचार के लिए लगाए गए यूनिकपोल को उखाड़ा गया। कुछ जगहों पर व्यापारियों के मोहलत मांगने पर प्रशासन ने पांच दिन का समय दिया। इसके बाद फिर अभियान चलाया चलेगा। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7932306456089086192

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item