धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जौनपुर । कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में टीके को अहम हथियार बताते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने सोमवार को ज़िला अस्पताल में टीकाकरण कराया ।

उन्होंने अफवाहों को अनदेखा कर समाज व देशहित में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने की बात कही।
मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहां की टीकाकरण अभियान तभी सफल होगा, जब एक भी व्यक्ति टीका लगवाने से नहीं छूटेगा। कोई भी व्यक्ति टीका लगने से न छूटे यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। 
जीवन बचाने के लिए वैक्सीन एक बड़ा आधार है। इसलिए सभी को इसकी महत्ता को समझना चाहिए और स्वयं आगे आना चाहिए। यह हमारे जीवन की ही रक्षा के लिए बनाई गई हैं। इसलिए बेहिचक आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। देश को सुरक्षित रखना है तो टीकाकरण बहुत जरूरी है।  
हर इंसान को कोरोना से बचाव के लिए बताए गए उपाय पर अमल करना चाहिए। यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो लगवाने के लिए आगे आएं। कोरोना के खिलाफ इस जंग में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी है। इस जंग में हमारे पास सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है। 

Related

JAUNPUR 1216246697767287186

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item