श्रम विभाग का कर्मचारी बनकर अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार

 
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में मंगलवार को श्रम विभाग का कर्मचारी बताने वाले दो फर्जी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को ग्रामीणों ने सूचना दी कि दो लोग श्रम विभाग का कर्मचारी बताकर पंजीयन फार्म भरवा कर पैसा वसूली कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम को बदलापुर खुर्द गांव में भेजा। जहां पुलिस के पहुंचते ही श्रम विभाग का कर्मचारी बताने वाले दोनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर पूछताछ किया तो मामला फर्जी निकला। दोनों लोगों के पास से पुलिस ने 20 फर्जी पंजीयन का फोटो सहित फार्म, 9850 रुपये नकद, दो बैग व तीन अदद मोबाइल बरामद किया। 

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम-पता क्रमश: ओमप्रकाश मिश्रा निवासी सरायगोपाल थाना चांदा व दूसरे ने अपना नाम लालबहादुर रजक निवासी हड़िया (सरपतहां) थाना चांदा सुल्तानपुर बताया। एसआई राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

news 7087803079191786387

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item