कैशियर पर लगा चार हजार रुपये घपला करने का आरोप

जौनपुर।  नगर के बैंक आफ इंण्डिया के कैशियर सुनील पर चार हजार रुपये घपला करने का आरोप लगा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर हरिबंधनपुर की रहने वाली नीतू राय ने बैंक कैशियर पर चार हजार रुपये घपला करने का आरोप लगाते हुए सरायपोख्ता पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी है।  पीड़िता ने बताया कि उसने 4 जून को अपने खाता से 50 हजार रुपये निकाले और कैशियर ने बगैर गिने ही रुपया पकडा़ दिया कैशियर द्वारा दिये रुपये को पूरा पचास हजार मानकर भरोसा करके रुपया लेकर घर आ गयी , लेकिन जब 10 तारीख को जरुरत पड़ने पर पैसा गिना तो पीडि़ता के पैरों तले  जमीन खिसक गयी।  कैशियर द्वारा दिये गये 200 रु की एक गड्डी में 5 और दूसरी गड्डी में 10 नोट कम था,  गिनती में   100 रुपये की गड्डी में  भी 10 नोट कम था।  इस क्रम में पीड़िता ने बैंक मैनेजर से वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि 11 तरीख की सुबह आईये आपकी  समस्या का समाधान हो जायेगा।  लेकिन अगले दिन बैंक पहुंचने पर  बैंक मैनेजर  व  कर्मियों  द्वारा कहा गया कि  रुपया लेकर बैंक से बाहर जाने के बाद बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।  पीडि़ता ने तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी सरायपोख्ता पर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है।  पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा है।  क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बैंक आफ इण्डिया  की शाखा पर आये दिन इस तरह की घपलेबाजी की शिकायत और नोंकझोंक होती रहती है। उच्च स्तरीय जांच हो जाये तो कैशियर व बैंक से जुड़े कई कर्मचारियों  का असली चेहरा सामने आ जायेगा।   पीड़िता ने न्याय न मिलने तक बैंक  व पुलिस के उच्चाधिकारियों से पूरे मामले को गभीरता से कार्रवाई लिए  गुहार लगाने की बात कही है । बैंक कर्मी अपने कैशियर सुनील के बचाव की मुद्रा में दलील देते दिखे।

Related

news 1768571704873224691

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item