चार महिलाओं की बीच संघर्ष शुरू, हथियार बना साम, दाम, दण्ड, भेद
मंगलवार को नाम वापसी के बाद मैदान में सपा प्रत्याशी निशी यादव, बीजेपी-अपना दल की सुनीता पटेल, पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह और प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिबंश सिंह की बहू नीलम सिंह मैदान में है। सभी प्रत्याशियों के नेताओं व समर्थको की तरफ से जिला पंचायत सदस्यो को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। कोई पुराने रिश्तो की याद दिला रहा है तो कोई पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाने का सुनहरा मौका बता रहा है तो कोई दबी जुबां उनकी कीमत भी लगा रहा है।
(साम यानी सुक्षाव देना या किसी कार्य को करने के लिए कहना, दाम यानी कार्य के बदले मूल्य चुकाने की पेशकश करना, दंड यानी सजा देकर कार्य करने के लिए मजबूर करना और भेद यानी संबंधित व्यक्ति के गुप्त रहस्योंं का इस्तेमाल करके या उसके हितैषियों के साथ उसका बैर कराकर अपने कार्य के लिए मजबूर करना.)