अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास को नहीं दी जा सकी गति

 जौनपुर।  प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास को गति दी जानी है। इसके तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से छह माह पहले 23.45 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को गया है। जिस पर अभी तक मुहर नहीं लग सकी है, ऐसे में विकास कार्यों को पंख नहीं लग पा रहा है।  

 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है। इसके तहत प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक आबादी वाले गांवों व शहरी क्षेत्रों को आच्छादित किया जाना है। इसमें नगर पालिका परिषद जौनपुर व शाहगंज के अलावा करंजाकला व धर्मापुर ब्लाक के 15 क्लस्टर के 51 गांवों को शामिल किया गया है। यह ऐसे इलाके हैं जहां 25 फीसद से अधिक आबादी अल्पसंख्यकों की है। इन गांवों में बजट के अभाव में जिन विभागों की योजनाएं आच्छादित नहीं हो पा रही हैं उनको पूरा कराया जाएगा। इसके तहत स्वीकृति प्रदान करके शासन से बजट की भी डिमांड की गई थी।

Related

news 2722132135426047942

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item