गंदगी देखकर भड़के डीएम

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंजिका का अवलोकन किया गया और कहा कि समय से भूलेख की नकल उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में बस्ते खुलवाकर रिकार्ड चेक किया और रिकार्ड की साफ-सफाई व व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। इस दरम्यान गंदगी और पान दोहरा की पिक से लाल हुई दीवारों को देखकर भड़क गए , डीएम के तेवर को देखकर कर्मचारियों ने तत्काल साफ सफाई शुरू करायी। 

उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को निर्देश दिया कि अभिलेखागार में सी.सी.टी.वी लगाया जाए। राजस्व अभिलेखागार में लगे हुए अग्निशमन यंत्र को भी देखा और कहा कि नियमित रूप जाँच करते रहे, ताकि अपरिहार्य परिस्थिति में अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है जो रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करेंगे।

Related

JAUNPUR 8898608783612837710

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item