पांच माह बाद मंगलवार से खुलेंगे जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालय

जौनपुर: कोरोना की दूसरी लहर के कारण करीब पांच माह से बंद चल रहे कक्षा छह से आठ तक के स्कूल मंगलवार से खुल जाएंगे। राजकीय शोक के कारण सोमवार को खुलने वाले विद्यालय एक दिन बाद खुल रहे हैं। कक्षा संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना की गाइड लाइन के साथ कक्षा संचालन का आदेश दिया गया। 

 वैश्विक महामारी के कारण वर्ष 2020 से ही पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण नए शिक्षण सत्र में एक दिन भी अभी तक विद्यालय नहीं खुले थे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोहल्ला क्लास व आनलाइन शिक्षा की व्यवस्था चल तो रही थी, लेकिन किताबों की उपलब्धता न होने और अधिकांश छात्रों के संसाधन विहीन होने के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो गया था। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में होने के कारण 23 अगस्त से जूनियर हाईस्कूल तक विद्यालय खोलने का आदेश दिया था, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के कारण विद्यालय 24 अगस्त से खुल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय खोले जाएंगे। छात्रों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कक्षा में बैठाया जाएगा। शिक्षकों को कोरोना संक्रमण के प्रति छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

Related

JAUNPUR 1270010371393562091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item