स्वच्छता मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक : मनीष कुमार वर्मा

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में जनपद जौनपुर के 5 यू.पी. (आई ) क्वाय एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है,अतः अभियान चलाकर साफ -सफाई करने की आवश्यकता है। स्वच्छता हमारे जीवन का अंग होना चाहिए तभी हम और हमारा समाज स्वस्थ होगा और महात्मा गांधी के सपने स्वच्छ भारत अभियान को गति मिलेगी। सफाई और स्वच्छता के कारण ही समाज स्वस्थ रहता है और घर, परिवार, समाज में आर्थिक संपन्नता आती है, उन्होंने हुसैनाबाद में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखते हुए निर्देशित किया कि अगर सड़क पर कूड़ा या गंदगी करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें या जुर्माना लगाया जाय।
 जल निगम द्वारा सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई सड़कों को शीघ्र ठीक करने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, ई.ओ. नगर पालिका संतोष मिश्रा, एन.सी.सी कर्नल आर. एस. मोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related

JAUNPUR 7355690542646264371

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item