लोगों को आसानी से ऋण मुहैया कराने के लिए जुटा जिला प्रशासन

जौनपुर।  जिले में लोगों को आसानी से ऋण मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है। इसके लिए समय-समय पर बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश भी दिए जाते हैं। ऐसे में अब मंडल स्तर पर वाराणसी में 18 सितंबर को वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन भी प्रस्तावित है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर अग्रणी जिला प्रबंधक की तरफ से सभी बैंक के साथ रणनीति बनाई जा रही है। 

 यहां कुल 350 बैंक शाखा हैं। इसमें 12 राष्ट्रीयकृत बैंकों की 200 शाखा, पांच निजी बैंकों की 14 शाखा, बड़ौदा यूपी बैंक की 110 शाखा, यूपी कापरेटिव बैंक की 21 शाखा, भूमि विकास बैंक की पांच शाखा है। इस बार वर्ष 2021-22 का वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य 2345 करोड़ रुपये का है। 
18 सितंबर को मंडल यानि वाराणसी स्तर पर होने वाले ऋण वितरण शिविर में सभी बैंकों की शाखाओं से बातचीत की जा रही है। इसमें सभी का ऋण वितरण सीएम के हाथों से वहीं से आनलाइन खाते में ट्रांसफर करने की तैयारी है तो कुछ को ही प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने वालों को मानक पूरा करने पर ऋण वितरण किया जाएगा।

Related

जौनपुर 2985358458613299619

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item