सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव मंगलवार को , प्रत्याशियों ने झोकी पूरी ताकत

 

जौनपुर : सोमवार उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर के द्विवार्षिक जनपदीय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनपदीय पदाधिकारियों के संयोजक मंडल द्वारा विकासखंड मछली शहर,सुजानगंज, महाराजगंज, सुईथा कला एवं सोंधी का पूरे उत्साह के साथ भ्रमण करते हुए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी गयी। समस्त विकास खंडों में सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे उमंग एवं भारी संख्या के साथ जनपदीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

 आज ही समस्त विकासखंडों के चुनाव प्रभारियों ने अपने अपने विकास खंडों में चुनाव संबंधी रणनीतिक तैयारी को भी अंतिम रूप दिया। आज जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, जिला मंत्री पद के प्रत्याशी केसरी प्रसाद गौतम एवं जिला कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में निकले काफिले का स्वागत विकासखंड मछली शहर में अध्यक्ष लालचंद,समर बहादुर, पीर मोहम्मद आदि ने विकासखंड सुईथा कला में अध्यक्ष कमलेश पासवान, पंचम विंद आदि ने विकास खंड सोंधी में अध्यक्ष रामलाल,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार सरोज आदि ने, विकासखंड महाराजगंज में अध्यक्ष राजबहादुर यादव,दान बहादुर गौतम,रामसूरत यादव एवं प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विजय भान यादव आदि ने जबरदस्त नारेबाजी एवं फूल मालाओं से लादकर सुनिश्चित विजय की कामना करते हुए किया। आज समस्त 21 विकास खंडों का दौरा करने के बाद अध्यक्ष अमर बहादुर यादव एवं जिला मंत्री पद के प्रत्याशी केसरी प्रसाद गौतम ने मीडिया को बताया कि पूरे जनपद के साथियों के अपार जनसमर्थन एवं विश्वास को देखते हुए अब 31 अगस्त को होने वाला द्विवार्षिक चुनाव मात्र औपचारिकता है। हम लोगों द्वारा चुनाव सफाई कर्मचारी हित में पिछले 05 वर्षों में कराए गए कार्यों एवं भविष्य में अवशेष बचे कराए जाने वाले कार्यो को मुद्दा बनाकर साथियों के बीच सभाएं की गई हैं। पारदर्शिता, संवेदनशीलता,कर्तव्य निष्ठा एवं संघर्षशीलता के चार स्तंभों पर हमारे संगठन की बुनियाद टिकी है। झूठ,भ्रम,भय फैलाकर,जात-पात, क्षेत्रवाद,वर्गवाद एवं अपने ही कर्मचारियों का शोषण करने वालों का समय अब खत्म हो गया है,जिसका फैसला कल हो जाएगा। जनपद के समस्त सफाई कर्मचारी खुले मन से ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं संघर्षशील प्रत्याशियों का चुनाव करें।इस संदर्भ में हम लोगों के अनुरोध पर जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने भी कार्यालय से पत्र जारी कर दिया है तथा जिले से भी एक संप्रेक्षक मतदान स्थल पर उपस्थित रहेगा। अंत में जिला संगठन मंत्री तेज बहादुर, सिरकोनी ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी बबलू,संजय यादव अखिलेश यादव एवं चुनाव संघर्ष समिति के चेयरमैन विपिन यादव ने सभी साथियों से पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं भाईचारे के साथ 31 अगस्त 2021 को भारती महाविद्यालय निकट पीली कोठी जौनपुर मे होने वाले चुनाव में आकर मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करने की अपील किया। कल होने वाले मतदान स्थल पर मतदान देने के लिए सभी सफाई कर्मचारियों को एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।विकास खंडों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष सरताज सिंह, लालमणि पाल,अजीत कुमार,अरुण यादव, दिनेश यादव,विपिन यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, सत्य प्रकाश सिंह,कुलदीप यादव, जिला मंत्री रामलाल पाल,अरुण सिंह,विनोद यादव, मनोज यादव,प्रेमलाल, अखिलेश,महेंद्र यादव आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 272936515998286790

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item