थानेदार पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप

 खुटहन ( जौनपुर) 30 अगस्त सियरावासी गांव में बीते शुक्रवार को मारपीट में गंभीर रूप से घायल दलित युवक के मामले में पुलिस बल के साथ रविवार को आरोपित के घर पहुचे थानाध्यक्ष द्वारा आरोपित की माँ को थप्पड़ जड़ने तथा परिवार समेत उसके साथ दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। महिला द्वारा लगाए आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस की पीड़ित के प्रति इतनी सहानुभुति बढ़ गयी कि पूरी टीम के साथ थानाध्यक्ष आरोपित के घर चढ़कर महिलाओं तक से अभद्रता कर घर के भीतर घुस उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने उठा ले गए। देर रात थाने पर पहुँचें दर्जनो लोगों को देख पुलिस महिला को छोड़ने पर विवश हो गई। महिला का आरोप है कि थानाध्यक्ष के द्वारा पहले तो थप्पड़ों से पिटाई की गई। फिर उसके समेत परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस द्वारा घर में रखा बाक्स और सामान भी इधर उधर फेंक दिया गया। 

 गांव निवासी घायल हिमांशु गौतम के पिता अनिल ने बीते 27 अगस्त को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही अश्विनी तिवारी पुत्र राधेश्याम उसके पुत्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसी रात आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पुलिस उस पर लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करने के चक्कर में तीन दिनों तक उसे थाने पर बैठाए रखा। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियो व उच्चाधिकारियों से किए जाने पर तिलमिलाए थानाध्यक्ष रविवार की शाम आरोपित को हिरासत में लेकर पुनः उसके घर पहुंच गये। जहाँ मोबाइल ढूढने के नाम पर घर का सामान तोड़ फोड़ कर फेंकने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपित की माता चंदा देवी को भी थप्पड़ मार अपशब्द बोलते हुए वाहन में बैठा लिया। आरोप है कि उसे थाने में ले जाकर भी पीटा गया। पीड़िता ने इसकी आनलाइन शिकायत मुख्यमंत्री और डीजीपी को किया है। पीड़िता ने बताया कि यदि उसे त्वरित न्याय नहीं मिला तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी छानबीन करने पुलिस गयी थी।

Related

JAUNPUR 6148576940789987414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item